बिजौलिया: बेरिसाल में स्टोन फैक्ट्री हादसे में कटर मशीन की चेन टूटने से 20 वर्षीय मजदूर की हुई मौत
बिजौलिया क्षेत्र के बेरिसाल स्थित भोलेनाथ स्टोन फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 20 वर्षीय युवक अभिषेक यादव की मौके पर ही मौत हो गई। फैक्ट्री में नई ब्लॉक कटर मशीन पर ब्लेड चढ़ाने का काम चल रहा था। इसी दौरान मशीन की चेन अचानक टूट गई और करीब 6 फीट लंबी भारी प्लेट अभिषेक के ऊपर गिर गई।