सुंदर नगर: ब्रह्माकुमारीज शाखा चौगान सुंदरनगर में दीपावली महोत्सव का धूमधाम से आयोजन, साथ में खेलों का भी आयोजन
ब्रह्माकुमारीज शाखा सुंदरनगर में दीपावली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया,जिसमें सैंकड़ों लोगों ने शिरकत की। इंचार्ज ब्रह्माकुमारी शिखा दीदी ने सोमवार शाम 6 बजे सभा को संबोधित करते हुये कहा दीपावली को सभी पुराने हिसाब किंतु खत्म कर नये शुरु करते हैं तो हमें भी पुराने व्यर्थ के सभी हिसाब खत्म कर नये समर्थ का खाता बनाना है तभी दीपावली हमारे लिए शुभ होगी।