रतलाम: डोसीगांव: प्रधानमंत्री आवास योजना में बिजली कटने से रहवासियों में आक्रोश, किया चक्का जाम
Ratlam, Ratlam | Sep 17, 2025 रतलाम डोसीगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में बनी मल्टियों के फ्लैट्स में रहने वाले रहवासियों का गुस्सा मंगलवार की रात 10:30 के पास तब फूट पड़ा जब उनकी बिजली फिर से काट दी गई। दो दिन से परेशानी झेल रहे रहवासी पूरे परिवार के साथ बिजली कंपनी के ऑफिस पहुंचे और पॉवर हाउस रोड जाम कर धरने पर बैठ गए।