पोहरी: पोहरी के पिपरघार में कुएं से पानी भरते समय फिसली गर्भवती महिला, कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत
Pohri, Shivpuri | Oct 11, 2025 पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरघार में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। अपने निजी कुएं पर पानी भरते समय 24 वर्षीय रानी पाल का पैर फिसल गया, जिससे वह कुएं में गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रानी गर्भवती थी और उसकी शादी को महज तीन साल ही हुए थे। जहा पुलिस ने शब का पीएम काराकर शनिवार दोपहर 2 बजे मर्ग कायम कर लिया है।