कोईलवर: मोखलीसा में मेधावी छात्राओं को मिला सम्मान, नारी सशक्तिकरण की नई मिसाल बनी
कोईलवर प्रखंड के मोखलीसा गांव में मंगलवार की साम 6:00 आयोजित कार्यक्रम में मैट्रिक परीक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम जदयू के पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह राजापुर वाले के सौजन्य से चल रही सेवा संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किया गया। कार्यक्रम में तीन छात्राओं को किया गया सम्मानित।