ईचागढ़: मिलनचौक में तीन दिवसीय राम चरित मानस पाठ सह व्याख्या का आयोजन
ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत राम मंदिर मिलन चौक में त्रिदिवसीय राम चरित मानस पाठ सह व्याख्या का आयोजन सोमवार शाम 6 बजे जागरण रात्रि के साथ समापन हुआ। आयोजक समिति के सदस्य दिलीप कुमार दास ने बताया कि मिलन चौक के राम मंदिर में वर्ष 1991 से प्रति वर्ष उत्थान एकादशी के अवसर पर त्रिदिवसीय राम चरित मानस पाठ सह व्याख्या का आयोजन किया जाता है।