जयनगर: कमलां नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि
प्रखंड मुख्यालय जयनगर स्थित कमलां नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी ,खतरेके निशान के नीचे से चल रही है ,वही कमलां प्रमंडल के पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है और थाना की गस्ती भी तेज है ।लोगो को जागरूक पदाधिकारी के द्वारा किया जा रहा है ।