बागीदौरा: नौगामा में परम पूज्य मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज के सानिध्य में सुखोदय तीर्थ पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया
नौगामा गांव में परम पूज्य मुनि श्री विनम्र सागर जी का मंगल प्रवेश बागीदौरा नगर से नोगामा नगर में आज गुरूवार सुबह 9बजे बैंड बाजो के साथ जनसमूह द्वारा अगवानी की गई मुनि श्री ने भगवान महावीर समवशरण मंदिर, आदिनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किए वागड़ के बड़े बाबा आदिनाथ भगवान के दर्शन अभीभूत हुए विशाल जैन समूह के साथ महाराज श्री सुखोदय