विलासपुर गांव में नाली के पानी की निकासी नहीं होने से जलभराव हो गया है। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर जलनिकासी की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्राम प्रधान और ब्लॉक के अधिकारियों ने इसे सही करवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन कई वर्ष जाने के बाद भी जलनिकासी को सही नहीं करवाया गया।