बदनावर: कल दशहरे पर 70 फीट ऊंचे रावण के पुतले का होगा दहन, आतिशबाजी भी होगी
Badnawar, Dhar | Oct 1, 2025 बदनावर कल गुरुवार को दशहरे पर यहा 70 फीट ऊंचे रावण के पुतले को जलाया जाएगा रंगारंग आतिशबाजी के साथ रात करीब 9:30 बजे रावण दहन होगा आयोजित चंद्रभान सिंह सोलंकी व कार्यक्रम संयोजक ग्राम पंचायत खेड़ा के सरपंच योगेश मुकाती ने बताया कि भारत के बहादुर जवानों द्वारा पाकिस्तान को घर में घुसकर जिस प्रकार से जवाब दिया गया था।