अंबाह: देवहंश का पुरा स्थित HD ईंट भट्टे से 12 मजदूर और उनके बच्चे मुक्त कराए गए
Ambah, Morena | Sep 17, 2025 अम्बाह तहसील के देवहंश का पुरा स्थित HD ईंट भट्टे से 12 मजदूरों व उनके बच्चों को मंगलवार शाम मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर हुई थी। तहसीलदार सिद्धार्थ गौतम ने पुलिस के साथ पहुंचकर उन्हें छुड़ाया। भट्टा मालिक ने आरोपों को नकारा है।