फतेहपुर: रियाली स्कूल के अध्यापकों को नदी पार करवा रही किश्ती दूर तक पानी में बह गई, एक अध्यापक ने छलांग लगाकर किया काबू
रियाली स्कूल के अध्यापको को व्यास नदी पार करबाते समय किश्ती पानी में दूर तक बही. इतने में ही एक अध्यापक ने पानी में छलांग लगाकर किश्ती को काबू करवाया. उक्त घटना बारे मंगलवार शाम करीब चार बजे जानकारी देते हुए स्कूल के अध्यापको व अध्यापिकाओ ने कहा सुबह जब वह किश्ती के माध्यम से स्कूल गए थे उस बक्त इतना पानी नहीं था लेकिन अब बढ़ गया था.