नीमच नगर: मनासा में ट्रैक्टर शोरूम के पास युवक ने सल्फास खाया, गंभीर हालत में नीमच आईसीयू में भर्ती
मनासा नगर में मारू ट्रैक्टर शोरूम के समीप एक अज्ञात कारण के चलते अशोक पिता कैलाश, जाति माली, निवासी अलेहड़ ने सल्फास नामक जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और वे तत्काल उसे लेकर मनासा के स्थानीय चिकित्सालय पहुंचे। हालांकि, सल्फास की अत्यधिक विषाक्तता के कारण युवक की हालत बेहद गंभीर है।