फतेहपुर: हाड़ा में एक बाइक स्किड होकर ट्रैक्टर से टकराई, बाइक चालक को आई चोटें
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते हाड़ा में रविवार को एक बाईक स्किट होकर ट्रेक्टर के साथ टकरा गईं. इसी बिषय पर शाम करीब सात बजे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी फतेहपुर पबन गुप्ता ने बताया हाड़ा निबासी लेख राज अपनी बाईक पर जा रहा था कि बाईक स्किट होकर ट्रेक्टर के साथ टकरा गईं. जिस कारण चालक को चोटे आई है.