जीरापुर: माचलपुर में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर फंसा, कांच तोड़कर बचाई जान, ₹50 हजार और मोबाइल खाक
माचलपुर थाना क्षेत्र के गोघटपुर गांव के पास गुरुवार रात करीब 8 बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान कार ऑटोमैटिक लॉक होने से ड्राइवर कुछ देर तक अंदर फंसा रहा, लेकिन सूझबूझ दिखाते हुए उसने कांच तोड़कर किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई। हादसे में कार में रखे 50 हजार रुपए और मोबाइल जल गए।