रसूलाबाद: रसूलाबाद में बिषधन मार्ग पर दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
रसूलाबाद क्षेत्र में दत्यपुर झींझक निवासी अवधेश पुत्र श्री किशन लुधौरा अपनी ससुराल से बाइक द्वाराअपने घर वापस जा रहा था रसूलाबाद बिषधन मार्ग स्थित भदौरिया गेस्ट हाउस के समीप मेघझाल निवासी विक्रम की बाइक से टकरा जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी वहीं सूचना पर परिजनCHCपहुंचे और घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है