अनूपगढ़: धर्मान्तरण के मामले के सामने आने पर प्रशासन ने गाँव 6P में चर्च पर नोटिस किया चस्पा
अनूपगढ़ में धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद प्रशासन काफी गंभीर व सक्रिय हो चुका है।आज शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे एसडीएम सुरेश राव ने पुलिस जाब्ते के साथ गांव 6 पी में संचालित चर्च में नोटिस चस्पा किया है। एसडीएम सुरेश राव ने बताया कि पुलिस व तहसीलदार के द्वारा दी गई रिपोर्ट में इस चर्च की भूमि कृषि भूमि है इसलिए इस चर्च में अन्य गतिविधियो पर रोक लगाई है।