बगोदर: अलगडीहा में एसएसबी जवान को अंतिम विदाई दी गई
बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा गांव के गंभीर बिमारी में जुझ रहे एसएसबी जवान धर्मेंद्र कुमार का रांची में ईलाज के दौरान निधन हो गई। इनके निधन से ईलाके शोक की लहर दौड गई।वही जवान का पार्थिव शरीर रांची में पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को बगोदर पहुचां जहां बगोदर विधायक नागेंद्र महतो,पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।