उमरेठ: नकुलनाथ का वोट चोरी पर बड़ा बयान, लांगा के सरपंच दंपत्ति महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के वोटर
पूर्व सांसद नकुलनाथ बुधवार को 4 बजे उमरेठ पहंुचे। उमरेठ में कार्यकर्ता सम्मेलन में नकुलनाथ ने वोट चोरी को लेकर बडा बयान दिया। उन्होंने कहा कि लांगा के सरपंच और उसरपंच दंपत्ति लांगा और नागपुर महाराष्ट्र दोनों जगह वोटर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मतदाताओं तक जाकर बताए कि किस तरह भाजपा ने वोटर लिस्ट से छेडछाड कर गद्दी चोरी की है।