सीकर, जिले के रानोली थाना इलाके के गौरिया के पास मंगलवार रात ट्रेक्टर ट्रॉली व ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रक चालक मनीष कुमार व ट्रैक्टर ट्राली चालक छगनलाल घायल हो गए। सूचना पर रानोली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से सीकर के कल्याण अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर यातायात बहाल करवाया।