पडरौना: नादह गांव में शिक्षा का मजाक, शिक्षक की मनमानी से आजिज छात्र पहुंचे प्रधान के दरवाजे, बीईओ ने की शिकायत की जांच
कुशीनगर के पडरौना ब्लॉक के नादह गांव से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। गांव के प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक कृष्णा वर्मा की मनमानी और लापरवाह रवैये से परेशान छात्र सुबह स्कूल पहुँचे समय काफी बीतने के बाद शिक्षक नहीं आये तो नराज छात्रों ने ग्राम प्रधान मारकंडेय यादव के घर शिकायत लेकर पहुंचे। प्रधान ने मामला गंभीर देख BSA व ABSA से की मौके पर पहुँचे ABSA की जाँच।