काको: जिले के लाल को रेल मंत्री ने किया सम्मानित, 85 बाल तस्कर गिरफ्तार, 315 बच्चे मुक्त, 570 का रेस्क्यू
नई दिल्ली के यशोभूमि में आयोजित 70वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2025 समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान प्रदान किए। जिसमें जिले के काको प्रखंड अंतर्गत बारा गांव निवासी लाला आरपीएफ मुजफ्फरपुर के निरीक्षक प्रभारी मनीष कुमार को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार मिला। उन्होंने दो वर्षों में करीब 85 बाल तस्करों की गिरफ्तारी की।