खड्डा: साखोपार में स्कूल विवाद का बड़ा मामला, छात्रों की भिड़ंत में एक लहूलुहान, मेडिकल कॉलेज में हुआ इलाज
कुशीनगर साखोपार किसान इंटर कॉलेज में दो गुटों के छात्रों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 11वीं के छात्र अमन शर्मा, जो नर्सर का रहने वाला है, छुट्टी के समय किसी बात को लेकर दूसरे छात्रों से कहासुनी में उलझ गया। बात इतनी बढ़ी कि कुछ छात्रों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। अमन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज, रविन्द्र नगर में भर्ती कराया।