धवारी निवासी चौकीदार रामसुख प्यासी रात 10 बजे सेमरिया चौराहा टाउन हाल की सुरक्षा में तैनात थे । एक युवती आई और परेशानी बताकर गार्ड से मोबाइल लेकर बात करते हुए भागने लगी । गार्ड रामसुख ने दौड़कर उसे पकड़ लिया, लेकिन युवती गार्ड को चाकू मारकर फरार हो गई । पुलिस घायल गार्ड रामसुख को जिला अस्पताल लाई, जहां इलाज के बाद रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है ।