पन्ना जिले की सियासत आज बृजपुर की गलियों में सिमट आई है! तत्कालीन सरपंच सियारानी अहिरवार के असामयिक निधन से खाली हुई इस सीट पर आज दिन सोमवार दिनांक 29 दिसम्बर को लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है। सुबह 7 बजे से ही 5 मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हैं, जो यह बता रही हैं कि गांव की सरकार चुनने के लिए जनता में कितना उत्साह है।