रामपुर: तकलेच बाजार में रेत से भरा टिपर उलटने से रेत की चपेट में आई महिला घायल
Rampur, Shimla | Jun 9, 2025 रामपुर उपमंडल के तहत तकलेच बाजार में रेत से भरा tipper पलट गया। यह वाकया टिप्पर को बैक करते समय आज सोमवार करीब 2:00 पेश आया। टिप्पर के गिरने से सारा रेट पास की दुकान में जा घुसा। इससे दुकान के काउंटर पर बैठी महिला प्रभा पत्नी बीरबल को चोटें आई, जिसे उपचार के लिए सीएचसी तकलेच ले जाया गया है।