ऋषिकेश: चक जोगीवाला में नदी के उफान से तबाही, खेतों और घरों में पानी घुसने से ग्रामीण परेशान
ऋषिकेश इलाके के ग्रामीण क्षेत्र चक जोगीवाला में जाखन नदी के उफान में आने से तबाही दिख रही है। खेत और घर में लोगों के पानी घुस गया है और ग्रामीण परेशान है। मूसलाधार बारिश जारी देर रात से अब तक।