डीडीहाट: तेजम गांव निवासी दो वर्षीय बालिका की जाकुला नदी में बहने से हुई मौत
शनिवार को तेजम गांव निवासी दो वर्षीय बालिका हर्षिता की जाकुला नदी में बहने से मौत हो गयी है।पुलिश प्रशासन और ग्रामीणों की खोजबीन के बाद आठ बजे रात्रि को बालिका का शव दो मीटर दूर मिला।रविवार को लगभग 4:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार प्रभारी थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र पांडे ओर राजस्व विभाग की टीम ने पंचनामा भरा।