उज्जैन ग्रामीण: पंतपिलई गांव में किसान ने ₹1.5 लाख की भैंस का धूमधाम से किया स्वागत, गांव में निकाला जुलूस
सोमवार 2:00 के लगभग उज्जैन से 25 किमी दूर स्थित पंतपिलई गांव में एक किसान के घर डेढ़ लाख रुपये की भैंस का धूमधाम से स्वागत किया गया। दरअसल, गांव में कोई भी अब तक इतनी महंगी भैंस नहीं लाया था, इसलिए गांववालों और दोस्तों ने मिलकर इसे एक उत्सव का रूप दे दिया।