जगाधरी: साढौरा में बिजली लाइन पर काम करते समय घायल लाइनमैन की चंडीगढ़ पीजीआई में मौत, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत
मृतक रजनीश की पत्नी नेहा ने बताया कि 6 अक्टूबर को जब वह काम कर रहे थे तो पीछे से करंट आने के कारण वह उसकी चपेट में आ गए थे। जिसके बाद उनकी हालत को गंभीर देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया था। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया और पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।