धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार द्वारा हाल ही में चयनित नव आरक्षकों की पहली जनरल परेड का निरीक्षण आज किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आरक्षकों की शारीरिक दक्षता, परेड अनुशासन, वेशभूषा एवं समग्र प्रस्तुति का सूक्ष्म एवं गहन अवलोकन किया। परेड के दौरान एसपी ने नव आरक्षकों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, समयपालन, एकरूपता एवं पुलिस बल की गरिमा बनाए रखने निर्देश दिए।