रामगंजमण्डी: रामगंजमंडी के मुक्तिधाम से 15 दिन में तीसरी बार अस्थियां चोरी, धार्मिक आस्था से खिलवाड़, परिजनों में आक्रोश
रामगंजमंडी शहर के मुक्तिधाम से लगातार हो रही अस्थि चोरी की घटनाओं ने आमजन में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। बीते 15 दिनों में यह तीसरी बार है जब मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी होने की घटना सामने आई है। ताजा मामला मंगलवार का है जो गायत्री धाम कॉलोनी निवासी लीला देवी शर्मा से जुड़ा है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे परिजन राजकुमार शर्मा ने यह मामला बताया।