निचलौल: ठूठीबारी में मां लक्ष्मी, गणेश और सरस्वती प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न हुआ
ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात दीपावली पर्व के बाद श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया। विभिन्न पूजा समितियों के लोग गाजे-बाजे के साथ नदी तट पर पहुंचे। विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र पुलिस बल तैनात रहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति और सौहार्द का माहौल बना रहा।