दुधि: दुद्धी थाना में क्षेत्राधिकारी ने अर्दली रूम का आयोजन किया, अनुशासन एवं कार्य दक्षता पर दिया जोर
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय ने आज थाना दुद्धी में अर्दली रूम का आयोजन किया। इस दौरान थाना स्तर पर लंबित प्रकरणों, पत्रावलियों और कर्मियों से जुड़े मामलों की बिंदुवार समीक्षा की गई।अर्दली रूम में क्षेत्राधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की।