कोंडागांव: उड़ीसा से माकड़ी आ रहे बाइक चालक को मिरमिंडा में अज्ञात ट्रैक्टर ने कुचला, जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत
कोंडागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरमिंडा में बीते रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक माकड़ी थाना क्षेत्र के मिरमिंडा जामपारा निवासी दशरथ नेताम पिता सोनाधर नेताम अपने साथी किशोर नेताम के साथ किसी काम से उड़ीसा गया हुआ था। वापस आते समय मिरमिंडा गांव में ही रात लगभग 8:30 सामने से आ रहे एक...