छिंदवाड़ा नगर: छिंदवाड़ा में यातायात विभाग ने गरबा पंडालों के बाहर नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर लॉकिंग की कार्रवाई की
मंगलवार शाम 7:00 गरबा पांडाल और लोन के सामने से यातायात विभाग की टीम ने नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों पर जपती की और लॉकिंग कार्रवाई की उन्होंने बताया कि किसी तरह प्रकार से या आदत बाधित न हो इसलिए प्रयास किया जा रहा है