पीपलदा: इटावा थाना इलाके के नोनेरा गांव में काली सिंध नदी में भेस पर बैठकर नदी पार कर रहे युवक के गिरने से वह पानी में डूब गया
Pipalda, Kota | May 13, 2025 जिले के इटावा थाना इलाके के नोनेरा गांव में मंगलवार सुबह 10 बजे काली सिंध नदी को भेस पर बैठकर पार कर रहे युवक के भेस के अचानक पानी मे बैठने से वह डूब गया। घटना की सूचना लगते ही इटावा सीआई संदीप विश्नोई मय जाप्ते के मौके पर पँहुचे ओर डूबे युवक की तलाश शुरू करवाई। इटावा सीआई संदीप बिश्नोई ने बताया कि तीन चार युवक भेस पर बैठकर काली सिंध नदी पार कर रहे थे कि भेस