घाटोल उपखण्ड के अंतर्गत सेनावासा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने राशन वितरण व्यवस्था मे अनियमितता को लेकर सरपंच गणपत कटारा के नेतृत्व मे सोमवार दोपहर 12 बजे जिला कलेक्टर बांसवाड़ा को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन मे प्रथम भाग के राशन डीलर द्वारा गेहूं के बदले पैसे देने और द्वितीय भाग के राशन डीलर पर माह नवंबर और दिसंबर दोनों माह के गेहूं नहीं देने का आरोप लगाया है।