भखवां गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में गुरुवार को परिजनों का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा। मृतक के परिजनों ने गुरुवार की सुबह 8 बजे शव को सड़क पर रखकर बक्सर–सिकरौल नहर लख मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा और जमकर हंगामा हुआ।