गंगापुर: बाटोदा क्षेत्र में जलभराव वाले इलाकों का जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
गंगापुर सिटी डीएम डॉ. गौरव सैनी एवं एसपी सुजीत शंकर ने बाटोदा क्षेत्र में जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान जीवद नदी और मोरल नदी क्षेत्र का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने बताया कि उच्च जलस्तर को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सवाई माधोपुर के लिए आवागमन बंद है। जल प्रवाह क्षेत्र के दोनों ओर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।