पचपदरा: कल्याणपुर क्षेत्र के घडोई गांव का मुख्य रास्ता तालाब में तब्दील, गंदे पानी और कीचड़ से होकर निकल रहे लोग
कल्याणपुर क्षेत्र के घडोई गांव का मुख्य रास्ता तालाब में तब्दील: गंदे पानी और कीचड़ से होकर निकल रहे लोग, रास्ता ठीक नहीं कराने की मांग लेकिन प्रशासन मौन कल्याणपुर क्षेत्र के ग्राम पचांयत घङोई चारणान गांव के मुख्य रास्ते पर भरे जलभराव से ग्रामीण नरकिय जीवन जीने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बताया कि 50 मीटर तक गांव की गलियां व रास्ते कीचड़ से लबालब है।