इस्लामनगर अलीगंज: अलीगंज में कलश स्थापना के लिए 501 कन्याओं ने निकाली भव्य कलश शोभायात्रा
शारदीय नवरात्र की शुरुआत सोमवार को पूरे भक्ति और उत्साह के साथ हुई। अलीगंज अंदर बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर व सोनखार दुर्गा महारानी मंदिर से पूजा समितियों द्वारा 501 कन्याओं की भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। उक्त जानकारी 8 बजे दी गई। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर परिसर से यात्रा गाजे-बाजे संग बाजार होकर मानपुर कैलाश धाम पहुंची।