मढ़ौरा: बाजिदभोरहां में पुलिस टीम पर हमला करने का आरोपी गिरफ्तार
Marhaura, Saran | Sep 24, 2025 थानाक्षेत्र के बाजिदभोरहा से पुलिस टीम पर हमला के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। बुधवार की सुबह ग्यारह बजे थानाध्यक्ष ने जानकारी दिया की थाना कांड संख्या 746/23 में पुलिस टीम पर हमला के आरोपी बाजिदभोरहा निवासी कुंदन नट को गिरफ्तार कर किया और पुलिस अभिरक्षा में छपरा जेल भेजा गया ।