वारासिवनी के इंडोर स्टेडियम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. रोशनलाल सराफ की स्मृति में एनबीए पीवी बैडमिंटन कप 2025 का शुभारंभ पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे उन्होंने कहा कि इंडोर स्टेडियम की सार्थकता अब राज्य स्तर पर प्रतिभा दिखा रहे खिलाड़ियों से सिद्ध हो रही है।