कलेक्टर एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. केदार सिंह ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में नवनिर्मित नवाचार एवं कौशल केंद्र का शुभारंभ किया।उन्होंने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात केंद्र में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली और छात्रों द्वारा प्रस्तुत रोबोटिक्स व एआई आधारित मॉडलों को सराहा।