नानपारा: थनई गांव में दिवाल में सेंध लगाकर किसान की एक भैंस और दो पाड़िया चोरी, पुलिस की सक्रियता से निरहू गांव से एक भैंस बरामद
रुपईडीहा थाना क्षेत्र के बसंतपुर उदल थनई गांव से अज्ञात चोरों ने एक किसान के घर से एक भैंस और दो पड़िया चोरी कर ली चोरों ने कच्ची दीवार में सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दिया पुलिस की सक्रियता से लख़ैया के निरहू गांव में भारत नेपाल सीमा से एक भैंस बरामद की गई है चोर नेपाल ले जाने की फिराक में थे। सूचना पर पुलिस ने एक भैंस बरामद की है।