कौआकोल: कौवाकोल के नए तेजतर्रार थाना प्रभारी बने उमाशंकर सिंह, एसपी ने नरहर से कौवाकोल किया तबादला
Kawakol, Nawada | Sep 15, 2025 कौवाकोल के नए थाना प्रभारी तेज तर्रार उमाशंकर सिंह को नए थाना प्रभारी बनाया गया है। एसपी अभिनव धीमान के द्वारा नरहट से तबादला करके भेजा गया है। थाना प्रभारी ने योगदान भी कर लिया है। आपसी भाईचारा के साथ क्षेत्र को चलाने की अपील सभी लोगों से की गई है। 11:15 बजे जानकारी सोमवार को प्राप्त हुआ है।