सिराथू: भैसहापर गांव में पकड़ा गया रहस्यमयी कोबरा, कई बार लड़की को काटने से इलाके में फैली थी दहशत
सिराथू तहसील क्षेत्र के भैसहापर गांव में मंगलवार को राजेंद्र मौर्य के घर से सपेरे ने ब्लैक कोबरा पड़ा है।बताया जाता है कि उनकी बेटी रिया को इस सांप ने कई बार काटा है।हर बार बच गई थी। मामले को लेकर परिवार और गांव में दहशत का माहौल बना है। लड़की अपने रिश्तेदारों के वहां रहती है।कोबरा पकड़े जाने पर एसडीएम पहुंचे हैं। वन विभाग को सूचना दे दी गई है।