बिहार में डॉल्फिन विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य में पाई जाती है, जो भागलपुर जिले में स्थित है।
बिहार में डॉल्फिन विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य में पाई जाती है, जो भागलपुर जिले में स्थित है। पर्यटन विभाग, बिहार ने 1991 में इसे अभयारण्य घोषित किया था. यह अभयारण्य सुल्तानगंज से कहलगांव तक गंगा नदी के 60 किलोमीटर लंबे हिस्से में फैला हुआ है.