बलिया: समरथपाह गाँव में राशन लेने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग से मचा हड़कंप
Ballia, Ballia | Sep 16, 2025 हल्दी थाना क्षेत्र के समरथपाह गाँव में मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे राशन की दुकान पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, इस दौरान फायरिंग भी की गई। हालाँकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने के दौरान सत्यदेव सिंह और धर्मेंद्र राजभर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।